वरीय संवाददाता, मई 20 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन भी सामने आया है। ज्योति के इंस्टाग्राम पोस्ट से खुलासा हुआ है कि 2023 के जुलाई में वह दो बार भागलपुर आई थी। श्रावणी मेला के दौरान वह सुल्तानगंज गई थी। इंस्टाग्राम अकाउंट पर भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर की फोटो भी पोस्ट की थी। बाद में उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। पुलिस सूत्रों ने उक्त जानकारी साझा की है। इधर, अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसपी हृदय कांत ने मंदिर के आसपास सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने को कहा है। मंदिर की सुरक्षा ऑडिट भी शुरू कर दी गई है। ऑडिट में जो भी कमियां मिलेंगी, उसे दूर करना होगा। इधर सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने सोमवार को ज्योति को हिरासत में लिया। एनआईए की एक टी...