नई दिल्ली, जून 9 -- Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में हिरासत में ली गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं मिली है। हरियाणा में हिसार कोर्ट ने सोमवार को ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्योति मल्होत्रा को अब 23 जून को अगली सुनवाई होने तक हिरासत में ही रहना होगा। इससे पहले अदालत ने 26 मई को भी ज्योति मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। यह दूसरी बार है जब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को बीते महीने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में गिरफ्तार किया गया था। 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी एहसान उर...