नई दिल्ली, जनवरी 30 -- भारत में निर्मित पिनाका मल्टी-लॉन्च आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम के लिए एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को दो अहम सौदों को मंजूरी दी। इन सौदों की कुल कीमत लगभग 10,200 करोड़ है। इसके साथ ही पिनाका रॉकेट सिस्टम के शस्त्रागार पहले से कहीं अधिक घातक हो जाएंगे। पहला सौदा 5,700 करोड़ का है जिसमें हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट एम्युनिशन शामिल है। दूसरा सौदा 4,500 करोड़ का है जिसमें एरिया डिनायल एम्युनिशन शामिल है। यह सौदा भारतीय सेना द्वारा पहले से ही ऑर्डर किए गए 10 पिनाका रेजिमेंट्स के लिए है, जो भारतीय सेना के लिए आवश्यक हैं। हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट एम्युनिशन की स्ट्राइक रेंज 45 किलोमीटर तक है, जबकि एरिया डिनायल एम्युनिशन 37 किल...