नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बांग्लादेश अब भारत के भगोड़े और विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार जाकिर नाइक के एक महीने के दौरे को मंजूरी दे दी है। वह पहली बार बांग्लादेश की यात्रा पर जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जाकिर नाइक कि यात्रा के प्रबंधन के लिए अधिकारी लाग दिए गए हैं। वह 28 नवंबर से 20 दिसंबर तक बांग्लादेश में रहेगा और इस दौरान कई जगहों पर उसके कार्यक्रम रखे गए हैं। ढाका में 2016 में हुए होली आर्टिसन बेकरी आतंकी हमले के बाद तत्कालीन शेख हसीना सरकार ने जाकिर नाइक और उसके टीवी चैनल पीस टीवी पर बैन लगा दिया था। बेकरी के अंदर आतंकियों ने 22 लोगों का कत्लेआम कर दिया था जिसमें से 17 विदेशी थे। यह ढाका का पॉश इलाका था और आसपास दूतावास हैं। आतंकियों में कई ऐसे भी थे ज...