भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की मस्जिदों और खानकाहों में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा के साथ नमाजियों ने देश की सलामती, अमन-चैन और भारतीय सेनाओं की हिफाजत के लिए दुआ की। वहीं, नमाजियों ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम देश की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। नमाजियों ने एक स्वर में कहा कि यह कार्रवाई पाक के लिए सही और मजबूत जवाब है। नमाजी अकबर टाइगर खान ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने और देश के आत्मसम्मान को सशक्त करने के लिए यह कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी। नमाजी सैयद अरशद अली ने कहा कि भारतीय सैनिकों द्वारा की गई कार्रवाई पाकिस्तान को करारा जवाब है। हम अपनी नमाजों में दुआ करते हैं कि हमारे सैनिक हमेशा महफूज रहें और हर मिशन ...