नई दिल्ली, जून 5 -- दुनिया के कई एशियाई देशों की तरह तुर्की में भी जन्म दर तेजी से घट रहा है। इस बीच हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने जन्म दर में गिरावट को युद्ध से भी बड़ा खतरा बताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एर्दोगान यहां की महिलाओं के कम बच्चे पैदा करने के फैसले से चिंतित हैं। देश में हालात गंभीर होने के बाद अब एर्दोगान ने जन्म दर को बढ़ाने के लिए नई नीतियों की घोषणा की है। तुर्की में 2025 को परिवार का वर्ष, यानी फैमिली ईयर घोषित किया गया है। इससे पहले एर्दोगन ने कहा था कि 2026 से शुरू होने वाले दशक को "परिवार का दशक" नाम दिया जाएगा। राष्ट्रपति ने यहां की महिलाओं से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की अपील भी की है। इसके अलावा तुर्की में नवविवाहितों को बच्चे पैदा करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश भी की गई है।जन्म...