इस्लामाबाद, मई 29 -- पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना बेयत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी की भारी कमी को लेकर नाराजगी जता रही हैं। मजे की बात यह है कि उनका वीडियो उस दिन सामने आया जब पाकिस्तान 28 मई को 'यौम-ए-तकबीर' के रूप में मना रहा था। इस दिन 1998 में पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किए थे। वीडियो में हिना बेयत कहती हैं, "आज यौम-ए-तकबीर है। मैं कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं और एक ऐसे दिन जब हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए, यहां किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है। लोग वुजू करना चाहते हैं, बच्चे बाथरूम जा रहे हैं- लेकिन कहीं पानी नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे एयरपोर्ट, हमारी संस्थाएं और हमारा सिस्टम इस कदर कैसे बिगड़ गया? और कोई भी यह...