आदित्यपुर, मई 8 -- चांडिल,संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की मध्यरात्रि को पाकिस्तान के नौ आतंकी शिविर ध्वस्त करने पर चौका मोड़ पर चौका बाजार समिति एवं ग्रामीणों ने आतिशबाजी की एवं हाथों में तिरंगा लेकर खुशी का इजहार किया तथा जश्न मनाया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की तथा राष्ट्रगान गाया। ग्रामीणों ने कहा कि भारत की अखंडता को चुनौति देने वालों को भारत इसी तरह से मुंहतोड़ जबाब देगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने चौका मोड़ स्थित शहीद अजीत-धनंजय महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर चौका बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत प्रमाणिक,समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो,सुफल चंद्र महतो,शत्रुध्न महतो,अशोक प्रमाणिक,प्रकाश उरांव,मिंटू महतो,प्रवीण चौधरी,हेमंत प्रमाणिक,सपन गोराई आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...