नई दिल्ली, मई 30 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकियों के जनाजे में आंसू बहाने पहुंचे थे। आतंकियों का सरपरस्त पाकिस्तान भले ही दुनियाभर में अपनी मासूमियत की हवाबाजी करता हो लेकिन आए दिन वह दिखा ही देता है कि आतंकी उसके कितने खास हैं। पाकिस्तान के मंत्री और आला अधिकारी एक बार फिर आतंकियों के साथ मंच साझा करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं पंजाब के मंत्रियों ने आतंकियों की भर-भरकर तारीफ की और उन्हें पाकिस्तान की आवाम का रक्षक तक बता डाला। पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने डींगें हांकते हुए यहां तक कहा कि पहलगाम की वजह से अब उसे पूरी दुनिया जानती है। पहला न्यूक्लियर टेस्ट करने की बरसी पर पाकिस्तान 'यौम-ए-तकबीर' मनाता है। कसूर जिले में 28 मई को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर पाकिस्तानी मंत्रियों के साथ भारत के मोस्ट वॉन्टेड ...