नई दिल्ली, जून 2 -- Data Patterns (India) Ltd share: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही डिफेंस कंपनी डेटा पैटर्न इंडिया के शेयर लगातार चर्चा में हैं। आज सोमवार को कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 4% से अधिक चढ़ गए थे और 2972 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर तीन महीने में ही अपने 52 वीक लो प्राइस 1350.50 रुपये (इसे कंपनी ने इसी साल मार्च में टच किया था।) से बढ़कर 2972 रुपये पर आ गए। इस दौरान इसमें 120% की तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी का कारोबार बता दें कि इस डिफेंस फर्म का ब्रह्मोस मिसाइल से संबंध है और ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला करने के लिए किया था। कंपनी तेजस और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाती है। उपराष्ट्रपति जगदी...