मेरठ, मई 9 -- मेरठ। पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद शहर में हलचल तेज हो गई। शहर के तमाम बाजार समय से पहले ही बंद हो गए। अफसर और पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आए। सड़कों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। संदिग्धों की तलाशी ली गई। वहीं, लोग घरों में देर रात तक टेलीविजन के सामने बैठकर हालात का जायजा लेते रहे। रात दो बजे तक पुलिस ने पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत आला अफसर सड़कों पर रहे। देर शाम जैसे ही भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देना शुरू किया तो शहर का नजारा बदलता चला गया। सड़कें खाली होने लगीं और लोगों ने घरों की राह पकड़ ली। गढ़ रोड, हापुड़ रोड के साथ दिल्ली रोड सुनसान नजर आने लगी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने वायरलेस सेट से निर्देश दिए कि सड़क पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर...