भागलपुर, मई 9 -- झाझा, नि.सं। पहगाम में निर्दोष,निहत्थे पयर्टकों की कायराना व वहशियाा ढंग से की गई निर्मम हत्या के साथ-साथ उसकी मौजूदा बजा हरकतों के विरोध में शुक्रवार को लोगों के हजूम ने जमकर प्रदर्शन किया। हिन्दुस्तान जिंदाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों को बुलंद करते लोग मोदी सरकार से आतंक व आंतिकयों के पनाहगाह,सरपरस्त व रहनुमा बने पाकिस्तान के विरूद्ध इस बार आर-पार की लड़ाई उसे ताउम्र याद रखने जैसा सबक सिखाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे स्थानीय जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने कहा कि विगत की तीन जंगों में बुरी तरह मुंह की खाने के बाद भी दुश्मन मुल्क के हुक्मरान एवं आर्मी का चरित्र नहीं बदला है। ऐसे में इस बार पूरा देश और देश के हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई सभी देशवासी उसके विरूद्ध निर्णायक एक्श...