वाशिंगटन, मई 2 -- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर चिंता जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि भारत इस पर प्रतिक्रिया देते समय क्षेत्रीय संघर्ष से बचने की दिशा में सोच-विचार करेगा। वेंस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। उन्होंने खुले तौर पर पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि आतंकी उसकी जमीन से ऑपरेट करते हैं। फॉक्स न्यूज के 'स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर' कार्यक्रम में बातचीत के दौरान वेंस ने कहा, "हमारी उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले पर ऐसी प्रतिक्रिया देगा जिससे क्षेत्रीय स्तर पर कोई बड़ा टकराव न हो। और हम यह भी आशा करते हैं कि पाकिस्तान, अगर वह इसमें किसी भी रूप में जिम्मेदार है, तो भारत के साथ मिलकर उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो कभ...