नई दिल्ली।, अक्टूबर 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हालिया दोस्ताना माहौल के बावजूद दोनों देशों के बीच एक बार फिर मतभेद उभर आए हैं। भारत सरकार ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दीपावली पर हुई फोन वार्ता में मोदी और उन्होंने पाकिस्तान पर चर्चा की थी। भारत का साफ शब्दों में कहना है कि दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान पाकिस्तान का जिक्र नहीं हुआ। भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई फोन कॉल में पाकिस्तान पर कोई चर्चा नहीं हुई।" आपको बता दें कि यह पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार है जब भारत ने ट्रंप के बयानों का खंडन किया है। इससे पहले भारत ने ट्रंप के इस दावे को भी नकार दिया था कि मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है ...