पीटीआई, मई 12 -- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध और तनावपूर्ण माहौल में आतंकपरस्त देश पाक की खुलेआम हिमायती करने वाले तुर्की ने अपनी चाल बदल दी है। वह अब शांति की बात करने लगा है। उसने रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रही जंग को रोकने की पैरवीं की है। यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गुरुवार को तुर्की में आमने-सामने बातचीत की चुनौती दी। जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन का तुर्की में इंतजार करेंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से अपील की है कि वह रूस के ताजा प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार करे और सीधे वार्ता के लिए तैयार हो। ज़ेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि सोमवार से एकतरफा संघर्षविराम लागू हो जाएगा, ताकि कूटनीतिक बातचीत की जमी...