पेशावर, मार्च 11 -- पड़ोसी देश पाकिस्तान इस समय एक भारी संकट से गुजर रहा है। वहां के पश्चिमी पहाड़ी प्रांत बलूचिस्तान में एक ट्रेन अगवा करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के बंदूकधारी विद्रोहियों ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 20 जवानों की हत्या कर दी है। इसके अलावा BLA ने यह भी दावा किया है कि अभी भी 182 यात्री उसके कब्जे में हैं। अभी भी हाईजैक हुई ट्रेन उसी सुंरग में खड़ी है। ट्रेन हाईजैक करने के बाद बीएलए ने एक बयान जारी कर शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत की आजादी की मांग करने वाले बीएलए ने कहा कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया है और एक ड्रोन को ...