कानपुर, जुलाई 18 -- कानपुर। महिलाएं पाक कला, बेकरी एंड कन्फेक्शनरी और खाद्य प्रसंस्करण का एक साल का डिप्लोमा लेकर खुद का भविष्य सुधार सकते हैं। राजकीय खाद्य, विज्ञान प्रशिक्षण विभाग ने डिप्लोमा करने वालों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई तय हुई है। कार्यालय दिवस में इच्छुक लोग 80 फुट रोड दफ्तर आकर आवेदन फार्म ले सकते हैं। 30 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों की सूची दफ्तर पट पर चस्पा होगी। इसके लिए महिलाओं की आयु सीमा का कोई बाध्यता नहीं है। नेहरूनगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने बताया कि आवेदकों की आयु 18 से 25 तो एससी, एसटी वर्ग के लिए 28 वर्ष आयु तय है। बशर्ते इन डिप्लोमा के लिए इंटरमीडिएट होना जरूरी है। डिप्लोमा में प्रदेश सरकार के लागू आरक्षण प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...