चाईबासा, अप्रैल 22 -- चाईबासा। जिला समाज कल्याण शाखा के द्वारा जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता-सह-पोषण पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन जिला जनसंपर्क कार्यालय में किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मुख्य रूप मौजूद थे । उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पाक कला प्रतियोगिता में सहायिकाओं के द्वारा विभिन्न व्यंजन को प्रदर्शनी में लगाया है। उन्होंने कहा कि पाक कला को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला के तरफ से प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायिका एवं सेविकाओं की सराहना करते हुए कहा कि उपलब्ध स्थानीय सामग्री से निर्मित व्यंजन को बच्चों के पोषण हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रयोग ला...