कौशाम्बी, फरवरी 2 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में जिला स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन हुआ। रसोइयों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में डीएम व बीएसए भी मौजूद रहे। विजेता रसोइयों को खाते में धनराशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आयोजित जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम मधुसूदन हुल्गी ने किया। डीएम ने मं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। डीएम ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय में भोजन को चखने का वादा किया। इस मौके पर बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने रसोइयों को समय से मानदेय और उनकी समस्याओं का निवारण करने के हर संभव प्रयास को सफल बनाने का वादा किया। प्रतियोगिता मे 30 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3500 रु...