बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने की गुणवत्ता जांचने तथा रसोइयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, समाजसेवी राजकरन सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। जनपद के समस्त विकास खण्डों से कुल 30 रसोइयों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें से 28 रसोइयां प्रतियोगिता में उपस्थित हुए। भोजन के लिए मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार पर्चियां तैयार की गईं, जिसमें से लाटरी के माध्यम से तहरी का चयन कि...