रामपुर, सितम्बर 6 -- पाकिस्तानी नागरिक के का कनेक्शन खंगालने के लिए शहर कोतवाली से शुरू हुई जांच की आंच टांडा तक पहुंचेगी। क्योंकि, रामपुर आकर जमीन बेचने के मामले में जो खुलासे अब तक हुए हैं, उनके अनुसार जमीन की रजिस्ट्री टांडा तहसील में हुई है और गवाह भी वहीं के हैं। मालूम हो कि हिन्दुस्तान ने 27 अगस्त को यह खबर ब्रेक की थी। जिसके बाद से मामला तूल पकड़ गया है। सोशल एक्टिविस्ट एवं डीके फाउंडेशन फ्रीडम एंड जस्टिस के डायरेक्टर दानिश खान द्वारा इस मामले में गृह मंत्रालय में शिकायत की तो गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट यूपी सरकार से तलब की है। जिस पर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है। शहर कोतवाली में तैनात जांच अधिकारी एसआई पुष्पेंद्र ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने डीके फाउंडेशन से जुड़े यासिर से पूछताछ की और यासिर से संबंधित प्रकरण से जुड़े सा...