एटा, अप्रैल 24 -- गुरूवार को जनपद भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश देखा गया। दर्जनों की संख्या में संगठनों ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका। हर संगठन की एक ही आवाज आ रही थी कि जिन लोगों ने इस तरह को दुस्हास किया उन्हें मुंहतोड़ जबाव दिया जाए। गुरुवार को विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार के निर्देश पर संभागीय प्रभारी दिलीप पचौरी बिट्टू के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रभात कुलश्रेष्ठ सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 28 निर्दोष हिंदुओं की हत्या की जाने पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इससे पहले जन जागरण संगोष्ठी की गई। उसके बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जीटी रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा पर पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से मांग है कि अति शीघ्र पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई...