रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से लोगों में भारी रोष है। लोगों ने केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने, पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है। बुधवार देर शाम ओमेक्स कॉलोनी में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और महामृत्युंजय का जाप किया। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा कि बीते दिनों जिस प्रकार से पहलगाम में नाम और धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया, यह बेहद क्रूर और अमानवीय कृत्य है। इसे किसी भी दशा में माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में कड़े से कड़े कदम उठाए और पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे। कहा कि ऐसे आतंकवादि...