नई दिल्ली, मई 4 -- ceasefire violation: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रही है। लगातार दसवें दिन भी यह सीजफायर का उल्लंघन जारी रहा। सेना के मुताबिक 3 और 4 मई की आधी रात में पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी वजह के ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। पिछले दस दिनों में पाकिस्तान आर्मी की तरफ से किया गया यह संभावित सबसे बड़ा सीजफायर उल्लंघन था, जिसमें एक साथ कई पाकिस्तानी चौकियों ने हिस्सा लिया। भारतीय सेना के अनुसार,पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उसी और अखनूर जिलों के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की। हमारी तरफ से भी इस सैनिकों ने इस अकारण गोलीबारी का उचित और संतुलित जवाब दिया। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...