नई दिल्ली, मई 9 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। योगी ने नापाक हरकतों पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से अपने वजूद को जूझेगा। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की, जिसका पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया गया। सीएम ने पाकिस्तान को बेशर्म बताया और कहा कि आतंकी गतिविधियों में उसकी सीधी भागीदारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता नजर आएगा। भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बातें महाराणा प्रताप की जयंती के दौरान शुक्रवार को लखनऊ में कहीं। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्ता...