प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आतंकवाद की रोकथाम में मोदी सरकार पर कमजोर विदेश नीति को लेकर राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 26/11 के मुम्बई आतंकी हमले के कुख्यात आतंकी तहव्वुर राणा को भी कसाब की तरफ जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए। यूपीए सरकार ने 2008 में ही इस आतंकी की पहचान कर दुनिया के सामने उजागर कर दिया था। भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल में यह आतंकी तहव्वुर राणा इतने वर्षों तक कैसे आजाद घूमता रहा। मोदी सरकार बताए कि हाफिज सईद और दाऊद आखिर केंद्र सरकार की गिरफ्त से अब तक बाहर क्यों हैं। सांसद ने कहा कि कश्मीर का कण-कण हिन्दुस्तान का है। जिस भी दिन कांग्रेस की केन्द्र में सरकार बनी पाक अधिकृत कश्मीर भारतीय भूभाग का...