बागपत, अप्रैल 30 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करते हुए रालोद ने सरकार इस आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब देगी। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने मंगलवार को गुरूकुल इंटर नैशनल स्कूल जिवाना मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पहलगाम मे आतंकियों ने जो नरसंहार कर मानवता पर हमला किया। अब समय आ गया है जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है, वो भारत में वापस लिया जाये। इस अवसर पर क्षेत्रीय महासचिव डा. अनिल आर्य, राजू तोमर सिरसली, विनोद तोमर, मोहित ठाकुर, चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...