लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- पलिया पुलिस ने झांसा देकर यौन संबंध बनाने और पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने के साथ ही लड़की के नाबालिग होने पर आरोपी शिवांशु पुत्र छत्रपाल निवासी लालपुर ढाका के खिलाफ झांसा देकर यौन संबंध बनाने समेत पाक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया है। मेडिकल कराने के बाद युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...