जहानाबाद, जुलाई 15 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नागरिक विकास मंच के द्वारा संचालित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में मंगलवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कवियों कवियित्री ने अपने कविता तथा गीत के माध्यम सावन गीतों की प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ने और संचालन मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिले ख्यातिप्राप्त वीर रस के कवि राणा वीरेंद्र सिंह, साहित्यकार अरविंद कुमार आंजाश , कवयित्री शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन, युवा कवि अमृतेश, कवयित्री रूबी कुमारी, लोक गायक एवं मगही कवि चित्तरंजन चैनपुरा , आरएसएस से जुड़े सुनिल, विजेन्द्र कुमार सुधाकर , अजय विश्वकर्मा, सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपने -अपने विचार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...