जहानाबाद, जनवरी 31 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नागरिक विकास मंच के द्वारा पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के दो दशक तक लगातार मंत्री रहे रामाश्रय प्रसाद सिंह ,राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षाविद कुलदीप मोची तथा समाजसेवी उर्मिला देवी याद किए गए। काव्य गोष्ठी में निर्गुण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील और मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया । काव्य गोष्ठी -सह- श्रद्धांजलि समारोह में कवियों ने निर्गुण की प्रस्तुति की। उपस्थित सभी लोगों ने जिले के तीनों विभूति के किये गये कार्यो को सराहा। श्रद्धांजलि समारोह में हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह , अनुसूचित जाति व जन जाति कर्मचारी के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , सचिव राम जीवन पासवान...