पाकुड़, सितम्बर 2 -- हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मारे गए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव के बदरूल अंसारी का शव सोमवार को पाकुड़ पहुंचा। जैसे ही शव को लेकर एंबूलेंस बदरूल के बड़ी अलीगंज स्थित मकान पहुंचा, घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बता दें कि हरियाणा के पानीपत स्थित हुड्डा सेक्टर 13/17 में सड़क दुर्घटना में बदरूल की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जिस कंपनी का गाड़ी बदरुल चलाया करते थे कंपनी के द्वारा कोई सहायता नहीं किया गया। साथ ही कंपनी दबाव बना रही थी कि किसी प्रकार का केस मुकदमा न हो। मृतक की पत्नी नगमा खातून ने बताया कि उसका पति बदरुल अंसारी हरियाणा के पानीपत में 22 साल से ट्रक चलाने का कार्य करता है। ट्रक चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी और पुत्र सोहेल अंसारी के साथ 14 साल की पुत्री सुहा...