पाकुड़, मई 9 -- पाकुड़। अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से शुक्रवार को घटना स्थल पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बरहाबाद गांव निवासी शांती देवी 60 वर्ष के रूप में हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के पास घटी है। मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम हटाने की बात कही लेकिन परिजन अड़े रहे। जानकारी के अनुसार महिला पाकुड़ से टोटो में बैठकर अपना घर बरहाबाद जा रही थी। टोटो चालक केंदुआ गांव के पास पहुंच कर महिला को उतार दिया। महिला पैदल जा ही रही थी कि अमड़ापाड़ा की ओर से तेज रफ्तार आ रही हाइवा महिला को कुचलते हुए निकल गया। महिला की मौत के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...