पाकुड़, अप्रैल 26 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिले में बढ़ती तापमान व गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंचते ही शहर की सड़कों पर शुक्रवार को सन्नाटा छा गया। सुबह से ही गर्मी का असर दिखने लगा था। हवा चल रही थी, लेकिन वह भी गर्म थी। दोपहर में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया। जरूरी काम से निकले लोग भी पसीने से तरबतर हो गए। शहर का मुख्य बाजार भी सामान्य दिनों की तुलना में सूना दिखा। एयर कंडीशनर के अलावा कोई भी उपकरण राहत नहीं दे पा रहा। पंखे और कूलर के सामने बैठने के बाद भी लोगों को गर्मी का एहसास होता रहा। दोपहर के समय स्कूल से घर की ओर लौटने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। छात्र छाता व माथे को दुपट्टा से ढककर जाते हुए देखा गया। छात्रों ने बताया कि स्कूल के समय पर परिवर्तन ह...