पाकुड़, दिसम्बर 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव विशाल मांझी की उपस्थित में पाकुड़ प्रखंड के सभागार में बुधवार को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ विशाल मांझी ने बताया कि आज पूरे विश्व में मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। आज का थीम हमारी रोजमर्रा की अनिवार्यताएं है, जो बताती है कि मानवाधिकार सिर्फ बड़े आदर्श नहीं बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय और सुरक्षा जैसी दैनिक ज़रूरतें हैं। हमारे दैनिक जीवन में मानवाधिकारों के महत्व पर...