पाकुड़, जुलाई 18 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सदर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ जैसी हालत पैदा होने लगे है। नदियों के आस-पास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पाकुड़ होकर गुजरने वाली तोड़ाई व मासना नदी उफान पर है। नदी का पानी गांव की मुख्य सड़क से होकर बहने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। लोग किसी तरह से सड़क पार हो रहे है। लोगों को चिंता सता रही है कि जबतक जलस्तर कम नहीं होगा छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना भी मुश्किल हो जाएगा। नगरनबी स्थित सब-वे में बारिश का पानी जमा होने से आवागमन गुरुवार को अहले सुबह से ही बंद है। जिससे स्थानीय लोगों को तीन किलो मीटर दूर सुंदरापहाड़ी के रास्ते सीतापहाड़ी, नवीनगर, नसीपुर जाने में लोगों को काफी परेशानी हुई। सीतापहाड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बस्टमडांगा गांव की सड़क पर बारिश का पानी ...