पाकुड़, दिसम्बर 22 -- पाकुड़, प्रतिनिधि पुलिस केंद्र स्थित शहीद अमरजीत बलिहार स्टेडियम में रविवार को पाकुड़ एसडीपीओ बनाम महेशपुर एसडीपीओ टीम के बीच इको फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्देश्य पुलिस और टीम के बीच एकजुटता, टीम भावना और खेल भावना को बढ़ावा देना है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशपुर एसडीपीओ की टीम 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 61 रन पर ही सिमट गयी। पाकुड़ एसडीपीओ की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धुआंधार शुरूआत की और लक्ष्य को महज 5वें ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैच के समापन पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने दोनों टीमों को सम्मानित किया। खेल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रूप से खेल में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है, साथ ही कार्य क्षमता और टीमवर्क भी ...