पाकुड़, जून 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बाबू आम बगान स्थित पाकुड़ अंचल निरीक्षक शिवाशिष कुमार के घर डकैती का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। करीब 20 की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार की रात करीब 09:30 बजे की बतायी जा रही है। अपराधी हथियार के बल पर घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपए नकदी समेत जेवरात लूटकर फरार हो गये। अंचल निरीक्षक शिवाशिष कुमार ने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य घर में खाना-पीना खा कर आराम कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक करीब 20 की संख्या अपराधी आ धमके। अपराधी अचानक घर में घुस गये और घर में रह रहे लोगों को गर्दन पर चाकू और हथियार बल पर सभी लोगों का मोबाइल छीनकर एक कमरे में बंद कर करीब पांच भर सोने के जेवर व 1.5 लाख रुपए नगदी लूट कर अपने स...