पाकुड़, फरवरी 23 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत चलाए जा रहे एमडीए-आईडीए कार्यक्रम को लेकर शानिवार को स्वास्थ्य कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों ने स्कूली बच्चों को दवा खिलायी। शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय फूलझंझरी में 250, शिशु मंदिर विद्यालय में 150, चौकीशाल उच्च विद्यालय में 126 छात्रों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में 112962 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक एक लाख लोगों को यानि 89 प्रतिशत लोगों को दवा खिलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है बस इसे खाली पेट में नहीं खाना है। उन्होंने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को खाना है। फा...