गिरडीह, जनवरी 12 -- पाकुड़। पाकुड़ जिले के तिलभिटा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने डाउन लाइन पर असामाजिक तत्व ने करीब डेढ़ मीटर लंबा लोहे का भारी टुकड़ा रख दिया था। उसी ट्रैक से मालगाड़ी के गुजरने के दौरान हादसा होते-होते बचा। आशंका कि असामाजिक तत्वों के निशाने पर वनांचल एक्सप्रेस थी। गनीमत रही कि वनांचल एक्सप्रेस के पहुंचने से पहले मालगाड़ी उसी ट्रैक से गुजर गई। घटना के अनुसार मालगाड़ी की चपेट में आकर लोहे का टुकड़ा ट्रैक से रगड़ खाते हुए आगे बढ़ा, जिससे रेलवे ट्रैक पर लगे स्लीपर पोल संख्या 156/04 से 156/12 करीब 500 मीटर तक कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार रगड़ की आवाज सुनकर मालगाड़ी के चालक ने ट्रेन रोकी और सूचना तुरंत आरपीएफ को दी। रेलवे के अनुसार इसी ट्रैक से थोड़ी देर में वनांचल एक्सप्रेस गुजरने वाली ...