रांची, जून 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के बीच मंत्रालय में राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, पर्यटन और समृद्धि के नए आयामों पर चर्चा हुई। दूसरी ओर मंत्री दीपिका के आवासीय कार्यालय में पाकुड़ विधायक निशात आलम ने मुलाकात की। दोनों के बीच पाकुड़ की आवश्यकताओं, आधारभूत संरचना और जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। मंत्री पांडेय ने कहा कि महागठबंधन सरकार संतुलित और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पाकुड़ की प्राथमिकताओं को विभागीय स्तर पर पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने लातेहार विधायक प्रकाश राम के साथ बैठक के दौरान उनके क्षेत्र में सड़क, पुल और आधारभूत संरचना से जुड़े विकास कार्यों के विषय पर त्वरित और प्रभावी ...