रामगढ़, मई 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में महात्मा गांधी हाई स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार परिणाम हासिल की है। परीक्षा में कुल 219 विद्यार्थी शामिल हुए थे इसमें प्रथम श्रेणी से 103, द्वितीय श्रेणी से 94 और तृतीय श्रेणी से 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इस प्रकार विद्यालय का परिणाम 97.23 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सर्वाधिक अंक 92.4 प्रतिशत प्राप्त कर पाक़ीज़ा परवीन स्कूल की टॉपर बनी है। वहीं जास्मीन परवीन को 86.4 प्रतिशत, संजीत बैठा को 80.4 प्रतिशत, संस्कार कुमार को 80.2 प्रतिशत, विक्की कुमार को 80 प्रतिशत, अनीशा राणा को 79.4 प्रतिशत, अंकित मांझी को 77.4 प्रतिशत, अंजलि कुमारी को 76.4 प्रतिशत, रानी कुमारी को 75.2 प्रतिशत, रोहित कुमार को 74.8 प्रतिशत और राणा प्रताप कुम...