नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने साफ संदेश दे दिया अब हर कत्ल का जवाब दुश्मन की सरजमीं पर दिया जाएगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक साथ 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अड्डे भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। मंगलवार की आधी रात के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इन धमाकों के बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमाके भारतीय सेना द्वारा की गई मिसाइल स्ट्राइक के नतीजे थे, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत अंजाम दी गई। इस स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्...