नई दिल्ली, जुलाई 3 -- पाक को भारत में जरूर खेलना चाहिए : रेहान बट नई दिल्ली। पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रेहान बट ने कहा है कि भविष्य में भारतीय टीम को भी सरहद पार खेलने आना चाहिए। भारत में अगस्त में बिहार के राजगीर में एशिया कप और नवंबर-दिसंबर में तमिलनाडु में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप होना है जिसमें पाकिस्तान प्रतिभागी देशों में से है। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि भारत में आगामी बहु राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पाक को खेलने से रोका नहीं जाएगा। रेहान ने कहा, मुझे नहीं पता कि हमारी सरकार का क्या फैसला रहता है लेकिन मेरी निजी राय है कि खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए और पाकिस्तानी हॉकी टीम को भारत जाकर जरूर खेलना चाहिए। अगर पाक टीम भारत जाती है तो भविष्य में भारत को भी सरहद पार खेलने आना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...