नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- विमानन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि ताशकंद के लिए उड़ानें 28 अप्रैल से 7 मई तक और अल्टामी के लिए 27 मई से 7 मई तक उड़ान सेवा रद्द रहेगी। हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है। हम व्यवधानों को कम करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में यात्रा की तिथि को पुनर्निधारित करने या टिकट रद्द करने के लिए हमारी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इंडिगो ने गुरुवार को दिल्ली से अल्माटी और ताशकंद जाने वाली उड़ानों समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...