नई दिल्ली, मई 6 -- भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप और आईसीसी स्पर्धाओं सहित किसी भी मंच पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलने की वकालत की है। उन्होंने मंगलवार को एक निजी टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को पूरी तरह से रोक देना चाहिए। 'एबीपी' के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम को सीमा पार आतंकवाद खत्म होने तक चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के साथ नहीं खेलना चाहिए। भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण 2007 से पाकिस्तान के खिलाफ कोई पूरी श्रृंखला नहीं खेली है। गंभीर ने कहा कि वे केवल बहु-टीम आयोजनों (जिसमें एक से ज्यादा टीमें हिस्सा लेती हों) में एक-दूसरे के साथ खेलते हैं और उसे भी बंद कर देना चाहिए। मौजूदा माहौल में भारत-पाक क्रिकेट के ...