नई दिल्ली, मई 26 -- सीमा पार आतंकवाद पर सोमवार को संसदीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस बारे में सूत्र ने कहा, 'भारत सरकार की रणनीति के बारे में बताया गया, जिसमें कूटनीतिक पहल शामिल थी। भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिससे पाकिस्तान की पोल खुल गई, जो आतंकवाद के केंद्र तीन प्रमुख शिविरों की रक्षा नहीं कर सका। इससे पाकिस्तानी सेना के मनोबल पर असर पड़ा है। चूंकि यह आतंक के खिलाफ लड़ाई/अभियान था, इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत का समर्थन किया है। यह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं था, इसलिए सिर्फ तीन देशों (तुर्की, अजरबैजान और चीन) को छोड़कर सभी देशों से भारत को समर्थन मिला।'  कांग्रेस ने विदेश मंत्री की ओर से पाकिस्तान को कथित तौर पर सूचना दिए जाने के विवाद को उठाया। इसे लेकर सरकार ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर के अल...