फतेहपुर, मई 27 -- केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को पीओके (पाक अधिग्रहीत कश्मीर) वापस लेना चाहिए। इसके अलावा आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए आरपार की लड़ाई होनी चाहिए। खागा के भरखना गांव में मंगलवार को आयोजित भंडारा व दिव्यांग किट वितिरण कार्यक्रम में आए अठावले ने प्रधानमंत्री मोदी को ग्रेट बताते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 10-12 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इससे पाकिस्तान घबरा गया है। हमने आतंकियों को मारा, किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध रोकने के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने निर्णायक कार्रवाई की थी, युद्ध नहीं...