नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए। पिछले एक दशक से ज्यादा समय से भारत और पाकिस्तान का मैच सिर्फ आईसीसी इवेंट्स या एशिया कप में होता है, जिनमें टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा एशिया कप शामिल है। हालांकि, सौरव गांगुली चाहते हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही नहीं चाहिए। सौरव गांगुली ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "100 प्रतिशत, ऐसा (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना) किया जाना चाहिए। सख्त कार्रवाई जरूरी है। यह कोई मजाक नहीं है। ऐसी चीजें हर साल होती हैं। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।" दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण ...