जयपुर, मई 6 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच देशभर के 244 जिलों में 7 मई को 'मॉक ड्रिल' का आदेश दिया है। इसमें राजस्थान के 28 जिलों के नाम हैं। पाकिस्तान से सटे राजस्थान के लगभग हर इलाके में 'नए और जटिल खतरों' के मद्देनजर सभी राज्यों से 7 मई को 'मॉक ड्रिल' आयोजित करने को कहा है। राजस्थान के शहरों के नाम तीन कैटिगरी में रखे गए हैं। पहली कैटिगरी में कोटा और रावत-भाटा है। वहीं दूसरी कैटिगरी में अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बिकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर शामिल हैं। इनके अलावा, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबु रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी को भी दूसरी श्रेणी में रखा गया है। तीसरी श्रेणी में फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेरटा रोड), जालौर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर), सवा...