लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पाकिस्तान से युद्ध विराम के बाद कांग्रेस ने जवाबी पोस्टर लगाए हैं। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रणव पांडेय ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर 'भारत को इंदिरा की याद' थीम पर पोस्टर लगवाए हैं। ये पोस्टर पाकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1971 युद्ध और पोखरण-1 (1974) के निर्णायक फैसलों को सलाम करते हैं। प्रणव ने कहा माखनलाल चतुर्वेदी की कविता पुष्प की अभिलाषा है, मातृभूमि के लिए मैं गिरूं इंदिरा गांधी के बलिदान को दर्शाता है। इकबाल का शेर, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, हमारी ताकत है। हम सेना के साथ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...